Entertainment

आलिया भट्ट को हॉलीवुड की नई फिल्म का ऑफर

अंतरराष्ट्रीय करियर को मिल सकती है नई उड़ान, मेकर्स ने की शुरुआती बातचीत की पुष्टि


बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एक बार फिर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। सूत्रों के अनुसार आलिया को हॉलीवुड की एक बड़ी एक्शन–थ्रिलर फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। प्रोडक्शन टीम ने उनके साथ शुरुआती बातचीत की पुष्टि की है, जिसके बाद फिल्म जगत में उत्सुकता बढ़ गई है।

आलिया भट्ट ने नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड फिल्म Heart of Stone से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शुरुआत की थी। फिल्म को वैश्विक दर्शकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी, जिसके बाद कई हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस ने उन पर ध्यान देना शुरू किया।

नई फिल्म को लेकर चर्चा है कि यह हाई-इंटेंसिटी स्पाई–थ्रिलर होगी, जिसमें भारतीय मूल के एक केंद्रीय किरदार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है — और आलिया इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद मानी जा रही हैं।

करीबी सूत्र बताते हैं कि आलिया इस समय

  • बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों,
  • और एक ओटीटी प्रोजेक्ट
    पर काम कर रही हैं।
    इन सबके बीच वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए भी अपने शेड्यूल में समय निकाल रही हैं, जिससे दोनों इंडस्ट्री में उनकी पकड़ मजबूत होती जा रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया को फिल्म की मूल कहानी बेहद पसंद आई है।
किरदार एक जटिल, भावनात्मक और मजबूत महिला एजेंट का है, जिसे इंटरनेशनल मिशन का हिस्सा दिखाया जाएगा।
उनके करीबियों का कहना है कि आलिया इस रोल को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन डायरी की स्थिति देखकर ही अंतिम निर्णय लेंगी।

हॉलीवुड स्टूडियो की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक,

  • फिल्म का प्री–प्रोडक्शन चल रहा है
  • और साल 2026 की शुरुआत में शूटिंग शुरू करने की योजना है।
    यदि आलिया इस प्रोजेक्ट को साइन करती हैं, तो यह उनका अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रोजेक्ट होगा।

आलिया के संभावित हॉलीवुड प्रोजेक्ट की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई है।
#AliaBhatt
#HollywoodOffer
जैसे हैशटैग इंस्टाग्राम और X (Twitter) पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।
फैंस का कहना है कि यह कदम भारतीय अभिनेत्रियों के ग्लोबल प्रतिनिधित्व को और मजबूत करेगा।

फिल्म इंडस्ट्री के विशेषज्ञ मानते हैं कि आलिया की प्रतिभा, परफॉर्मेंस और इंटरनेशनल ऑडियंस में बढ़ती पहचान को देखते हुए यह प्रोजेक्ट उनके करियर को ग्लोबल लेवल पर नई दिशा दे सकता है।

Related Articles

Back to top button