अक्षय तृतीया विशेष: अपनों को करें शुभकामनाओं से सराबोर

अक्षय तृतीया हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखती है। यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। इस साल यह (Akshaya Tritiya 2025 Wishes) 30 अप्रैल यानी आज के दिन मनाई जा रही है।
अक्षय तृतीया का पावन पर्व धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। इस साल यह शुभ तिथि 30 अप्रैल, दिन बुधवार यानी आज मनाई जा रही है। इस दिन किए गए दान और शुभ काम शुभ फल देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसके साथ ही घर में शुभता का वास होता है। इस शुभ अवसर को और भी शुभ (Akshaya Tritiya 2025 Wishes) बनाने के लिए अपने प्रियजनों को यहां दी गई शुभकामनाएं जरूर भेजें, जो इस प्रकार हैं।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं (Akshaya Tritiya 2025 Ki Shubhkamnaye)
मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस अक्षय तृतीया पर आपके घर में धन-धान्य और खुशियों का वास हो।
आपके घर में धन की बरसात हो, लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो, शांति का वास हो, अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।
शुभ और मंगलमय अक्षय तृतीया, यह दिन आपके जीवन में नई उम्मीदें और सफलताएं लेकर आए।
अक्षय तृतीया के इस पावन अवसर पर हम आपके उज्जवल भविष्य और समृद्धि की कामना करते हैं।
सोने की तरह चमके आपकी किस्मत, मां लक्ष्मी बरसाएं आप पर अपनी कृपा, अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं!
जैसे अक्षय है यह दिन, वैसे ही अक्षय हो आपके जीवन में सुख और शांति, शुभ अक्षय तृतीया।
कर्म करें ऐसे कि जीवन में कभी न हो कमी, अक्षय तृतीया लाए आपके लिए खुशियों की झड़ी।
यह अक्षय तृतीया आपके जीवन में नए अवसर लाए और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो।
आशा और विश्वास के साथ करें शुभ कार्यों का आरंभ, अक्षय तृतीया लाएगी आपके जीवन में समृद्धि अपार।
अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन, आइए हम सब मिलकर सकारात्मकता और प्यार फैलाएं।
अक्षय रहे सुख आपका, अक्षय रहे धन आपका, अक्षय रहे प्रेम आपका, अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका, अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601