GovernmentTour & TravelUttar Pradesh

दुधवा से लखनऊ तक एयर सेवा शुरू पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया उद्घाटन

लखीमपुर खीरी में लखीमपुर महोत्सव के आगाज के साथ दुधवा नेशनल पार्क के लिए लखनऊ टू लखीमपुर सर्विस की शुरुआत हुई जिसका शुभारंभ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने पहली फ्लाइट से दुधवा की पट्टी पर पहुंचकर किया।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस एयर सर्विस की शुरुआत के साथ ही दुधवा के पर्यटन को नए पंख मिलेंगे जहां एक और दुधवा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा सरकारी राजस्व बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा
इसके साथ ही लखीमपुर महोत्सव का आगाज दुधवा नेशनल पार्क के परिसर से किया गया इसका शुभारंभ लखनऊ से आए पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह, वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना, पर्यटन पूर्व मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब की मौजूदगी में हुआ जहां जनपद की शिक्षा साहित्य संस्कृत स्थानीय कला को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा किया जा रहे हैं इस पहल को सभी के द्वारा जमकर सराहा गया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिले की संस्कृति को पेश करते हुए तमाम कल्चरल कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें थारू जनजाति के द्वारा प्रस्तुत किया गया लोकगीत काफी सराहा गया इसके अलावा दुधवा के आसपास के कल्चरल को भी मंच पर समाहित किया गया
लखीमपुर महोत्सव में शुभारंभ के पहले दिन दुधवा परिसर में वाइल्डलाइफ की जाने वाली फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को वन मंत्री ने सम्मानित किया।
चार दिन तक चलने वाले इस लखीमपुर महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं कलाकारों सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम विरासत को सराहने के साथ ही मनोरंजन मस्ती के कार्यक्रमों का भी समावेश होगा।

Related Articles

Back to top button