आगरा: दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले दारोगा राजेश साहू निलंबित

आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा राजेश साहू का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक गिफ्ट शॉप के दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना उस समय हुई जब दारोगा साहू एक महिला की शिकायत के संबंध में नोटिस तामील कराने दुकान पर पहुंचे थे। महिला ने आरोप लगाया था कि उसने अपनी दो लाख रुपये मूल्य की चेन दुकानदार के पास गिरवी रखी थी, लेकिन न तो उसे 90 हजार रुपये मिले और न ही चेन वापस की गई। जब दारोगा दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से बाहर आने को कहा, तो ग्राहकों की उपस्थिति के कारण दुकानदार ने शाम को थाने आने की बात कही। इस पर दारोगा ने गुस्से में आकर दुकानदार को कई थप्पड़ मारे, जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद, डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने दारोगा राजेश साहू को निलंबित कर दिया है। इस घटना से पुलिस विभाग की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601