Social

अफसरों की फटकार के बाद मड़ियाव पुलिस ने केस दर्ज कर 2 लोगो को किया गिरफ्तार

बीच रोड पर XUV कार पर बर्थडे पार्ट मनाने वालो पर कार्यवाही

शमशेर अंसारी और सुमित सैनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

12/13 जनवरी की रात को मड़ियाव थाने के पास अराजकता फैलाते हुए बर्थडे पार्टी का वीडियो हुआ था वाइरल

वाइरल वीडियो के आधार पर मड़ियाव थाने के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने थाने मे दर्ज कराई FIR

BNS की धारा 223,126(2) और 280 के तहत केस किया दर्ज

राघवेंद्र उर्फ़ राघव सिंह,शमशेर अंसारी,सुमित सैनी समेत 50 अज्ञात पर FIR दर्ज

सड़क पर अराजकता फैला कर मना रहे थे राघवेंद्र सिंह उर्फ़ राघव की जन्मदिन पार्टी

रसूखदार युवक की बर्थडे पार्टी पर हुड़दंग करते हुए गाड़ियों की छत पर डांस और आतिशबाज़ी कर रहे थे दर्जनों लोग

मड़ियाव पुलिस बर्थडे बॉय और अन्य लोगो की गिरफ़्तारी मे जुटी।

Related Articles

Back to top button