State NewsUttar Pradesh

नशा फैशन नहीं, विनाश का कारण है : जितेन्द्र कुशवाहा

सामाजिक संगठन “संसार जनकल्याण एक किरण फाउंडेशन” के संस्थापक एवं समाजसेवी जितेन्द्र कुशवाहा ने युवाओं को नशामुक्त जीवन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आजकल नशा करना युवाओं के बीच फैशन और स्टेटस सिंबल बन गया है, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

युवाओं को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा, “नशा करना कोई शान नहीं, बल्कि आत्मविनाश की शुरुआत है। अगर अभी नहीं संभले तो आने वाले समय में युवा पीढ़ी अपनी शक्ति, स्वास्थ्य और भविष्य खो देगी।”

उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि असली स्टेटस शिक्षा, मेहनत और समाज सेवा में है। खेलकूद, रचनात्मक कार्य और सकारात्मक सोच ही युवाओं को सच्ची पहचान दिलाते हैं।

कुशवाहा ने आह्वान किया कि हर युवा को संकल्प लेना चाहिए—हम नशामुक्त रहेंगे और दूसरों को भी इस दिशा में जागरूक करेंगे।

अंत में उन्होंने कहा, “नशा छोड़ो, शिक्षा और सेवा को अपनाओ। यही जीवन का गौरव है और यही गांव व देश की तरक्की का मार्ग है।”

उनके इस प्रभावशाली संदेश से उपस्थित युवाओं में जागरूकता और उत्साह का संचार हुआ।

Related Articles

Back to top button