हुज़ूर की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ हो कार्रवाई।
हुज़ूर की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ हो कार्रवाई।बरेली।रज़ा अकादमी मुंबई के चैयरमेन हाजी सईद नूरी ने प्रेस कोंफ्रेंस कर हुज़ूर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़ाने के लिये उल्टे सीधे बयान देते है हिन्दू मुस्लिम एकता को तोड़ना चाहते है रज़ा अकैडमी उनके मनसूबे को काम याब नही होने देगी अकादमी सरकार से एक कानून बनाने की मांग करता है सब धर्मों का स्वागत करता है किसी को किसी के धर्म के बारे में टिप्पणी कर मुसलमानों को बदनांम किया जारहा है मोईन मिया और उलेमा ने सईद नूरी हुकूमत नामोड रिसालत , कानून बनाये जाने की मांग की अगर किसी के धर्म के खिलाफ कोई बयान बाजी करता है रज़ा अकादमी इस कानून को सख्त बनाने और 7 साल की सज़ा की मांग करता है किसी को हुज़ूर की शान में गुस्ताखी करने का इख्तियार नही है भारत मे जो लोग इस प्रकार की हरकत कररहे है नमूद रिसालत का कानून बनना चाहिये प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को इसपर रोक लगाना चाहिये जो लोग दूसरे के धर्म पर टिप्पणी करते है उनपर रोकलगाई जाय किसी को किसी मज़हबी रहनुमा की तौहीन करने का हक़ नही है हुज़ूर मुफ़्ती आज़म हिन्द का 41 वा उर्स होने जा रहा है इस मौके पर लंगर का भी इंतिज़ाम किया गया नूरी मेहमान खाने में नमूद रिसालत पर एक कांफ्रेंस के भी आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता मौलाना तौसीफ रज़ा खा करेंगे। प्रेस वाता में मौलाना तौसीफ रज़ा सय्यद आमिर मिया अबबास रिज़वी आदि मौजूद रहे
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601