Life StyleSocial
राजधानी लखनऊ में महिला और पुरुष चोरों की जोड़ी ने मचाया आतंक

हीरे की अंगूठी उड़ाकर सनसनी फैलाने वाले चोर अब तक हैं पुलिस की पकड़ से दूर
मानक नगर में स्कूटी की डिग्गी से चंद सेकंड में पार की गई लाखों की अंगूठी
16 जुलाई को ज्वेलरी शॉप से लौट रही महिला को बनाया गया था निशाना
18 जुलाई को पुलिस ने दर्ज किया मामला, अब तक नहीं लगा आरोपियों का सुराग
तीन अलग-अलग घटनाओं को दोनों चोर दे चुके हैं अंजाम।
तीन अलग-अलग जगहों की सीसीटीवी फुटेज में दिखे महिला और पुरुष चोर
कृष्णा नगर और मानक नगर इलाके में सक्रिय है यह शातिर चोर गैंग
लगातार हो रही वारदातों से ज्वेलरी खरीदकर लौटने वाले ग्राहक सहमे हुए




