अयोध्या के श्रीराम मंदिर से कई गुना बड़ा विराट रामायण मंदिर बन रहा
जी हाँ एक ऐसा मंदिर बनने वाला है जिसकी भव्यता देख हर कोई हैरान हो जाएगा. बता दें क़ि यहां अयोध्या में बन रहे राममंदिर से तीन गुना से भी ज्यादा लंबा और दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बनने वाला है. इस मंदिर का नाम विराट रामायण मंदिर होगा जहां रामायण से जुड़ी कहानियों से जुड़ा अलग-अलग मंदिर होगा. साफ शब्दों में कहे तो इस मंदिर में पूरी रामायण की झलक देखने को मिल जाएगी
दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर बिहार के चंपारण में बन रहा है। 2025 के आखिरी महीने तक यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। इतना ही नहीं इसी विराट रामायण मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग का भी निर्माण हो रहा। मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के कैथवलिया में बनने वाले ,,विराट रामायण मंदिर की शुरुआत ,,वर्ष 2012 में हुई थी। यह पटना के महावीर मंदिर की महत्वाकांक्षी परियोजना है। जब भूमि पूजन की गई थी उस वक्त के भाजपा विधायक सचिंद्र सिंह ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था लेकिन जब पॉलिटिकल प्रभाव के कारण मंदिर के कार्य में व्यवधान उत्पन होने लगा तो पूर्वी आईपीएस अधिकारी और महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने राजनीति से दूर रहते हुए कार्य को आगे बढ़ाया
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601