Uttar Pradesh

अनाथालय को बंद होने से बचाने को ले कर बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन का 5 सदस्यीय शिष्ट मंडल आज फिर जिला प्रशासन से मिला

बरेली : पूर्व निर्धारित समय पर आज बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन का एक शिष्टमंडल सिटी मजिस्ट्रेट और उसके बाद ए डी एम प्रशासन से मिला और अनाथालय बंद न किए जाने की मांग को दोहराया हमने विगत 13 जून को दिए गए ज्ञापन को याद दिलाते हुए तमाम साक्ष्य उपलब्ध कराए हम सभी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत जन हित में आपसे अनाथालय को बंद न करने और पूर्व की तरह इसको जारी रखने की मांग कर रहे हैं
जिला मजिस्ट्रेट ने हमारी सभी बातो को काफी गंभीरता से लेते हुए मामले में जिला अधिकारी के द्वारा दिखाई गई दिलचस्पी और इस प्रकरण में जांच की जिम्मेदारी ए डी एम प्रशासन को देने की बात बताई,उनकी सलाह पर हमारा शिष्ट मंडल ए डी एम प्रशासन से भी मिला और अपनी बात दोहराई हमने उनसे तुरत हस्तशेप कर अनाथालय को न बंद करने के आदेश देने का भी अनुरोध किया हमने उनके द्वारा उठाए गए सवालों का भी उत्तर दिया शिष्ट मंडल ने सामाजिक सरोकार के तहत तुरंत कारवाई की मांग की,उन्होंने मौखिक रूप से हमारी मांग के अनुसार उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.
शिष्ट मंडल में महामंत्री संजीव मेहरोत्रा, मुकेश सक्सेना, जितेंद्र मिश्र, ललित और राजेश तिवारी सम्मिलित रहे,दोनो ही प्रशासनिक अधिकारियों का रवाया सौहार्द पूर्ण किंतु गोल मोल रहा हम सभी ने अपनी बात बड़ी मजबूती से और आवश्यक साक्ष्य के साथ रखी. संजीव मेहरोत्रा महामंत्री बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन I

Related Articles

Back to top button