Education

उत्तर प्रदेश में आईटीआई प्रवेश के चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, अभिषेक सिंह ने बताया कि तृतीय चरण के बाद रिक्त सीटों के लिए पूर्व पंजीकृत और नए अभ्यर्थियों से 15 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
गैर-चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची संबंधित संस्थानों को भेजी जा चुकी है, जिसे अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से देख सकते हैं। सीट आवंटन 18 से 23 सितम्बर 2024 तक होगा और अंतिम चयन प्रक्रिया 24 सितम्बर 2024 तक पूरी की जाएगी। सभी राजकीय और निजी संस्थानों को 25 सितम्बर 2024 तक प्रवेशित अभ्यर्थियों का डेटा एससीवीटी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

Related Articles

Back to top button