SportsUttar Pradesh

लखनऊ की 23 सदस्यीय टीम 15वीं उत्तर प्रदेश राज्य पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी प्रतिभागतीन दिवसीय चैंपियनशिप की 14 जून को होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन व जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन लखनऊ द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित इस चैंपियनशिप के लिए लखनऊ टीम की घोषणा गुरुवार को की गई।

जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन लखनऊ के सचिव मुकेश बहादुर ने बताया कि तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में लखनऊ के लिए चयनित टीम में विभिन्न आयु वर्ग में पुरुषों में 16 खिलाड़ियों व महिलाओं में 7 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने इस चैंपियनशिप में मेजबान खिलाड़ियों के बेहतर  प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

चैंपियनशिप का उद्घाटन 14 जून को प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि तरुण गाबा (आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ रेंज) करेंगे।  

चैंपियनशिप के लिए चयनित लखनऊ टीम इस प्रकार हैं:-

पुरुष : अफजल शमीम (15 साल, 53 किग्रा), सैयद मोहम्मद हैदर जैदी (18 साल, 78 किग्रा), सैयद मोहम्मद हसनैन रिजवी (16 साल, 43 किग्रा), फैजल अब्बास (16 साल, 52 किग्रा), गाजी अब्बास (16 साल, 52 किग्रा), मोहम्मद अली (15 साल, 45 किग्रा), वली हैदर (15 साल, 49 किग्रा), मोहम्मद रिजवी (14 साल, 48 किग्रा), मोहम्मद फैज खान (14 साल, 75 किग्रा), अली अब्बास (16 साल, 45 किग्रा), सैयद अल्माश मेहदी (15 साल, 71 किग्रा), कामरान हैदर रिजवी (15 साल, 44 किग्रा), यश सैनी (14 साल, 90 किग्रा), रामू पाण्डेय (51 साल, 70 किग्रा), कृष्ण अवतार गुप्ता (77 साल, 68 किग्रा), मनोज बाजपेयी (54 साल, 72 किग्रा)।

महिला : समाना रिजवी (15 साल, 76 किग्रा), रबाब फातिमा (14 साल, 59 किग्रा), मायशा सिद्दीकी (14 साल, 43 किग्रा), आलिया जेहरा हुसैन (14 साल, 55 किग्रा), वाहिबा फातिमा (14 साल, 45 किग्रा), प्रिया पाण्डेय (26 साल, 50 किग्रा) व मोहिनी श्रीयश (28 साल, 48 किग्रा)।

Related Articles

Back to top button