सही परामर्श से कैंसर पर जीत संभव है…
सही परामर्श से कैंसर पर जीत संभव है…
बरेली : आज वर्ल्ड कैंसर डे पर डॉ. रितु भूटानी ने समाज को जागरूक किया I
कैंसर के बारे में बहुत सी गलत धारणायें समाज में पुराने समय से बनी हुयीं है, जिनके कारण सही समय पर डाक्टर की सलाह नही मिल पाती। सही जानकारी, समय से जाँच, सही समय पर इलाज कैंसर को हरा सकता है I
आज WORLD CANCER DAY है जिसमें WHO की थीम है CLOSE THE CARE GAP मतलब कैंसर की पहचान व इलाज में देरी जानलेवा हो सकती है हमारे समाज में बीमारी होने एवं सही इलाज मिलने के बीच में कई रुकावटें है जैसे शिक्षा का आभाव, आर्थिक स्थिति, सही सुविधाओं का लाभ ना मिल पाना, इन्ही रुकावटें को दूर करना इस CLOSE THE CARE GAP का अर्थ है। ये सब रुकावटें स्थाई नहीं हैं और इनको दूर किया जा सकता है बस सही कोशिश से यही कोशिश हमें एक स्वस्थ कल की ओर और कैंसर मुक्त कल की ओर ले जायेगी ।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601