अमृतसर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पाक जासूस को ट्रैप लगाकर किया अरेस्ट, आरोपी से मोबाइल बरामद
अमृतसर। पुलिस ने अमृतसर से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे वह पाकिस्तानी तस्करों और पाक एजेंट्स के साथ संपर्क करता था. मकबूलपुरा थाना पुलिस ने छेहरटा की भल्ला कालोनी निवासी दीप सिंह उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है. दीप सिंह उर्फ दीप आर्मी कैंट के सामने सन्नी टेलर नामक दुकान चलाता था. वह अपनी टेलर की दुकान में ज्यादातर भारतीय सेना और बीएसएफ के जवानों की वर्दियों की सिलाई करता था.
मामले की जांच करने वाले अधिकारी के मुताबिक उसके पास वर्दी सिलवाने सेना और बीएसएफ के जवान आते थे. वह उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुनता था. शेर शाह सूरी रोड पर स्थित राधा स्वामी डेरे के पास टेलर की दुकान करते-करते आरोपी पाकिस्तान का जासूस बन गया. अपने पास आने वाले जवानों की लोकेशन और अधिकारियों के बारे में जानकारी हासिल करता था. इसके अलावा सीमा की संवेदनशील जगहों की जानकारी भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेजता था.
जांच अधिकारी के मुताबिक अभी पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह अब तक कितनी और किस तरह की जानकारी पाकिस्तान के लोगों को दे चुका था. खुफिया एजेंसी आईएसआई को उसने कौन से दस्तावेज भेजे हैं. यह भी पता लगाया जा रहा है कि उससे कहीं सेना का कोई और जवान भी तो नहीं जुड़ा हुआ है.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601