आयुष विभाग द्वारा नीट काउन्सिलिंग (यू0जी0)-2023 की ऑनलाइन प्रक्रिया 08 सितम्बर, 2023 से प्रारम्भ
प्रदेश के आयुष विभाग द्वारा नीट काउन्सिलिंग (यू0जी0)-2023 की ऑनलाइन प्रक्रिया 08 सितम्बर, 2023 से प्रारम्भ की जा रही है। ऑनलाइन काउन्सिलिंग के लिये अभिलेख सत्यापन का कार्य नोडल केन्द्र राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, निकट हैनिमेन चौराहा, गोमतीनगर, लखनऊ में होगा।
यह जानकारी आयुष विभाग की प्रमुख सचिव, श्रीमती लीना जौहरी ने देते हुए बताया कि ऑनलाइन काउन्सिलिंग की अद्यावधिक जानकारी वेबसाइट – ूूूण्नचंलनेीबवनदेमसपदहण्नचेकबण्हवअण्पद पर उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थियों की शिकायत निवारण हेतु हेल्पलाइन स्थापित कर दी गयी है जिनका मोबाइल नं0- 7376520591 व 7376524687 है, जिस पर कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक उक्त काउन्सिलिंग से संबंधित अपनी जिज्ञासा का समाधान किया जा सकता है। साथ ही ई-मेल आई0डी0 ूूूण्नचंलनेीबवनदेमससपदह2022/हउंपसण्बवउ पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सम्पर्क सूत्र- अजय द्विवेदी
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601