Uttar Pradesh

जहां चाय पी रहे थे पुलिस वाले, टहलते हुए वहीं पहुंच गए लुटेरे…दौड़ाकर दबोचा, इस तरह हो सकी पहचान

लखनऊ के ठाकुरगंज दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में लखनऊ पुल‍िस ने चाय पीते-पीते लुटेरों को दौड़ाकर पक‍ड़ ल‍िया। इसमें सीसीटीवी फुटेज ने पुल‍िस की मदद की। वहीं पुल‍िस को अब ग‍िरोह के सरगना की तलाश है।

 ठाकुरगंज के बालकदास मोहल्ले में सोमवार रात दंपति को बंधक बनाकर हुई लूटपाट के मामले में पुलिस टीम फुटेज के आधार पर आटो सवार बदमाशों की तलाश कर रही थी। रात भर बदमाशों को तलाश कर थक चुकी पुलिस टीम मंगलवार सुबह लोकेशन के आधार पर सीतापुर के रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के लिए रवाना हुई। रामपुर मथुरा में भगौती मोड़ के पास एक होटल पर रुककर पुलिस कर्मियों ने हाथ मुंह धोया और चाय पी रहे थे।

इसबीच बदमाशों का आटो भी आकर वहीं रुक गया। पुलिस टीम ने आटो की सीसी फुटेज से मिलान की। खुशी की पुलिस कर्मियों के चेहरे पर छा गई। टीम बदमाशों के पकड़ने आगे बढ़ी तो चालक ने आटो स्टार्ट कर रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। मौके से तीन बदमाश पकड़े गए। अब गिरोह के सरगना कलाम की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सीतापुर के भगौतीपुर का छोटू उर्फ जहीर, गुलफाम और थानगांव परियापुर का सर्वेश है। तीनों के पास से लूट के 4925 रुपये, लूटी दंपति से लूटी गई अंगूठियां, मोबाइल, लूट में प्रयुक्त चाकू और आटो बरामद किया गया है। छोटू आटो चालक है।

सरगना कलाम की भांजी दंपति के घर है नौकरानी, उसी से जुटाई थी जानकारी

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि कलाम, गुलफाम और जहीर सोमवार रात इफ्तेखार हैदर के घर घुसे थे। इफ्तेखार और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। घटना के समय छोटू आटो लिए घर से 500 मीटर दूर खड़ा था। वारदात के बाद आटो से तीनों भाग निकले थे। कलाम की भांजी, इफ्तेखार हैदर के घर पर काम करती है। इफ्तेखार कुछ माह पहले ही खाड़ी देश से लौटे थे। वहां उनका व्यवसाय है। कलाम ने अपनी भांजी को बरगला कर इफ्तेखार के घर के बारे में सारी जानकारी जुटाई थी। इसके बाद लूट की साजिश रची।

छोटू को एक हजार रुपये दिए थे। छोटू आटो से लेकर तीनों को पहुंचा था। घटना के बाद चारो आटो से सीतापुर रोड टोल प्लाजा के रास्ते भागे थे। रात टोल प्लाजा पर आटो की फुटेज मिली थी। इसके अलावा इफ्तेखार के घर के पास भी आटो की फुटेज मिली। गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई थीं। एक टीम ने सोमवार सुबह सीतापुर में चाय के होटल के पास से चार आटो सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया।

10 दिन पहले लूट के मामले में जेल से छूटा था

एडीसीपी ने बताया कि 10 दिन पहले ही कलाम लूट के मामले में जेल से छूटा था। उसे रुपयों की सख्त जरूरत थी। इस लिए भांजी से जानकारी जुटाकर उसने लूट की साजिश रची। इसके बाद लूटपाट कर भाग निकला।

Related Articles

Back to top button