Entertainment

ट्रांस्पैरेंट स्कर्ट पहन मुंबई की सड़को निकली उर्फी जावेद ,लोगों ने उनकी ड्रेस को मच्छरदानी से किया कंपेयर

 बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हर रोज अपने फैशन सेंस से लोगों को चौंका देती हैं। अपने बोल्ड और अजीब ड्रेसेस के लिए जानी जाने वाली मॉडल-एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई में एक और विचित्र लुक में क्लिक किया गया था। इस बार उन्होंने बिल्कुल ट्रांस्पैरेंट स्कर्ट पहनी थी, जिसमें आर-पार सबकुछ नजर आ रहा था। मटैलिक कलर की ब्रालेट के साथ एक ब्रेलजर भी कैरी किया था। बता दें कि जब उर्फी कैमरे को पेज दे रहीं थीं तभी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।

उर्फी एक बार फिर फैशन क्वीन बनकर पब्लिक के बीच पहुंच गईं। उर्फी जावेद की मैटेलिक ड्रेस में रैप-अराउंड बिकिनी और एक थॉन्ग शामिल था जो कि स्कर्ट सा दिखाई दे रहा था। उन्होंने सेम रंग का ब्लेजर भी पहना था, जो उनकी ड्रेस के साथ मैच कर रहा था। उर्फी जब पैपराजी को पोज दे रहीं थीं तभी हवा में उनकी नेट की स्कर्ट उड़ने लगी और नहीं दिखना चाहिए था वो नजर आ गया। पर उर्फी इस ऊप्स मोमेंट के बाद भी काफी कॉन्फिडेंट थीं, जैसा वो हमेशा रहतीं हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक बार फिर उर्फी जावेदकी ड्रेस सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही। लोगों ने हर बार की तरह इस बार भी उर्फी की इस ड्रेस को लेकर इन्हें काफी ट्रोल किया। उनकी ये रिवीलिंग ड्रेस देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गईं। इस ड्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी ट्रांसपेरेंट चुन्नी लपेटकर सामने आ गईं हैं। तो वहीं किसी ने पूछा कि क्या मच्छरदानी लपेट कर आई हो?  

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनका देसी अंदाज देखने को मिला। फैंस को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ, कि हमेशा तंग कपड़ों में नजर आने वाली ये बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट अचानक संस्कारी रूप में कैसे दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उर्फी बॉटल ग्रीन कलर का सूट पहना था। जिसके साथ नेट का प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया। बिग साइज झुमके और न्यूड मेकअप उर्फी के लुक को कंप्लीट कर रहे थे। 

Related Articles

Back to top button