Uttar Pradesh

ट्रॉली बैग दिए जाने के विरोध में नरमू ने किया प्रदर्शन इज़्ज़त नगर की सभी डीजल लॉबी पर लगाए गए नारे।*

रेलवे बोर्ड के आदेशों के विपरीत जबरन ट्रॉली बैग दिए जाने के विरोध में एन ई रेलवे मजदूर यूनियन इज़्ज़तनगर ने आज सभी डीजल लॉबियों पर जोरदार प्रदर्शन किया है नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी ने बताया कि एनसी-जेसीएम की बैठक में यह निर्णय हो गया था कि सभी प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधकों को पत्र लिखकर उनसे उनके विचारों को मंगा लिया जाए। तत्पश्चात रेलवे बोर्ड दोनों फेडरेशनों के साथ बैठक करके निर्णय करेगा की गाड़ी में ड्राइवरों के लाइन बॉक्स हटाये जाए अथवा नहीं किंतु रेलवे बोर्ड के इस आदेश के बावजूद भी एन ई रेलवे के तीनों मंडलों में जबरदस्ती ट्रॉली बैग खरीद कर बटवायें जा रहे हैं। एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष  ने कहा कि ऐसा लगता है कि ट्रॉली बैग खरीदने में काफी बड़ा गोलमाल किया गया है जिसको खपाने के लिए ट्रॉली बैग जबरिया बांटे जा रहे हैं और लाइन बक्सों को समाप्त किया जा रहा है जबकि इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि जब तक बोर्ड कोई फैसला नहीं देता है तब तक बॉक्स यथावत रहेंगे। धरने में प्रमुख रूप मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक, मण्डल मंत्री कामरान अहमद, ताजुद्दीन, संजय त्यागी, फतेहचंद, राजन, रवि, विकास रंजन, आर के सिन्हा, प्रेम सिंह मीना, अजय कुमार, ओ पी मिना, अरविंद कुमार, राम दरश, मनीष कुमार, इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services