Uttar Pradesh

बलरामपुर में बड़ा हादसा: पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में नेशनल हाइवे पर बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है. यहां एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. हादसे में कार में सवार सभी छह लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के सिवा नगर के पास ये हादसा हुआ है.

गांव वालों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाइक सवार को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. ग्रामीणों ने घटना के तत्काल बाद सभी लोगों को पानी से बाहर निकाला. पुलिस को सूचना दी गई, किन्तु किसी की जान नहीं बची. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. नेशनल हाईवे 730 पर हुए इस हादसे सभी शवों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने हादसे के बारे में जानकरी देते हुए बताया है कि महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में दुखद घटना हुई है.

जानकारी के मुताबिक, गोंडा के तरबगंज के रहने वाला परिवार स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार था. इसकी एक बाइक को बचाने के चक्कर में जिसमें कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में डूब गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इनमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. सभी को मृत घोषित किया गया है. वहीं बाइक सवार व्यक्ति का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Related Articles

Back to top button