Sports

पाक के इस बल्लेबाज ने विराट से छीना नंबर 1 का ताज, 1258 दिन बने रहे नंबर 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली लंबे समय से जिस गुरूर के साथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैदान पर उतरते थे। उस गुरूर को पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने तोड़ दिया है। विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज थे, लेकिन अब पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने कप्तान विराट कोहली से वनडे क्रिकेट में नंबर वन की कुर्सी छीन ली है। कप्तान कोहली लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे, जबकि बाबर आजम लगातार अच्छी पारियां खेलकर आइसीसी वनडे रैंकिंग में आगे बढ़ते जा रहे थे। साउथ अफ्रीका में हाल ही में हुई वनडे सीरीज में बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी का इनाम उनको आइसीसी वनडे रैंकिंग में मिला है।

मौजूदा समय में बाबर आजम 865 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि 857 अंकों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा हैं। उनके खाते में 825 अंक हैं। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज रोस टेलर हैं। टेलर के खाते में 801 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जबकि 791 अंक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच के खाते में हैं, जो पांचवें नंबर पर हैं। 

1258 दिन तक विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज रहे, लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों में रेटिंग प्वाइंट्स के हिसाब से ज्यादा अंतर नहीं है और भारतीय टीम जब भी अगली सीरीज खेलेगी तो निश्चित रूप से फिर से विराट कोहली नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button