SportsState News

एसबीआई लाइफ और बीसीसीआई ने उदयन एनजीओ की बच्चियों को दिलाया भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिलने का यादगार अवसर

भोपाल , वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ सपनों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, भारत के अग्रणी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक और बीसीसीआई के आधिकारिक भागीदार एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने कोलकाता स्थित उदयन एनजीओ की पाँच बालिकाओं के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ एक विशेष ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम का आयोजन किया। यह प्रेरणादायक कार्यक्रम एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में संपन्न हुआ, जहाँ बच्चियों को राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से आमने-सामने बातचीत करने का दुर्लभ अवसर मिला।

उदयन एनजीओ की चयनित बालिकाएँ—सुपर्णा महतो (9), एंजेल बाउरी (10), रोशनी कर्मकार (10), मिनाती बास्के (10) और अनुराधा मांडी (11)—ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ियों हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, शेफाली वर्मा और हरलीन देओल के साथ समय बिताया। इस अवसर पर बच्चियों ने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास नेट्स में भी भाग लिया। हँसी-मजाक, उत्साह और आत्मीय संवाद से भरे इस दिन ने बच्चियों के मन में साहस, आत्मविश्वास और बड़े सपने देखने की प्रेरणा जगाई।

एसबीआई लाइफ का सतत कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम वंचित बच्चों की शिक्षा, समग्र विकास और उनके सपनों को साकार करने पर केंद्रित है। राष्ट्रीय खेल आइकनों से मुलाकात का अवसर देकर इस पहल का उद्देश्य बच्चियों के आत्मविश्वास को बढ़ाना, उनकी सोच का दायरा विस्तृत करना और यह संदेश देना है कि कोई भी सपना असंभव नहीं है।

इस अवसर पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के चीफ ऑफ ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और सीएसआर श्री रवींद्र शर्मा ने कहा कि एसबीआई लाइफ में सशक्तिकरण का अर्थ केवल वित्तीय सुरक्षा नहीं, बल्कि सपनों को संजोना, आत्मविश्वास बढ़ाना और साहस को प्रेरित करना भी है। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम से यह मुलाकात बच्चियों को रोल मॉडल्स से जोड़ने और निडर होकर सपने देखने की प्रेरणा देती है।

उदयन एनजीओ के निदेशक के.एल. जॉर्ज ने एसबीआई लाइफ के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अनुभव बच्चों के आत्मविश्वास और भविष्य के प्रति उनके दृष्टिकोण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चियों को ऐसे प्रेरणादायक अनुभवों से जोड़ती है, जो सामान्यतः उनकी पहुँच से बाहर होते हैं, और इसके लिए उदयन एसबीआई लाइफ का आभारी है।

Related Articles

Back to top button