एडीजी-डीआईजी ने लगाए एसएसपी अनुराग आर्य को प्रतीक चिह्न, चयन ग्रेड पदोन्नति पर सम्मान

बरेली, ब्यूरो। जनपद बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य को चयन ग्रेड पदोन्नति मिलने के उपलक्ष्य में गुरुवार को जोन मुख्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीजी रमित शर्मा एवं डीआईजी अजय साहनी ने एसएसपी अनुराग आर्य को अतिरिक्त स्टार (श्वेत धातु) एवं कॉलर बैंड लगाकर सम्मानित किया और उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने एसएसपी अनुराग आर्य के अब तक के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके कुशल नेतृत्व, प्रशासनिक दक्षता एवं अनुशासित कार्यशैली को उल्लेखनीय बताया। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी वे इसी प्रतिबद्धता के साथ पुलिस प्रशासन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र सहित बरेली पुलिस मुख्यालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने एसएसपी अनुराग आर्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




