Sports

रिंकू सिंह करेंगे आईएससीएल-2025 विजेता टीम को सम्मानित

कानपुर। प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी श्री रिंकू सिंह शुक्रवार, 19 दिसम्बर को सी.एम.एस. स्टेडियम, कानपुर रोड कैम्पस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आईएससीएल-2025) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सायं 5 बजे से खेला जाएगा। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका एवं नेपाल सहित देश के विभिन्न राज्यों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर क्रिकेट प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। समापन समारोह सायं 7 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button