Government

संसद में मनरेगा बदलने को लेकर गर्म बहस, विपक्ष का विरोध जारी

VB-G RAM-G बिल पर संसद में घमासान, विपक्ष का जोरदार विरोध जारी

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार और बुधवार को विकसित भारत-गेरंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल, 2025 यानी VB-G RAM-G बिल को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस बिल का उद्देश्य वर्तमान मनरेगा (MGNREGA) कानून की जगह एक नया ढांचा लागू करना बताया गया है।

बिल के पेश होते ही विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया, जिसके चलते लोकसभा में कई बार कार्यवाही बाधित हुई।

विवाद के मुख्य बिंदु

विपक्ष का सबसे बड़ा विरोध मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर है। विपक्षी दलों का कहना है कि महात्मा गांधी का नाम हटाना न केवल उनकी विरासत का अपमान है, बल्कि इससे अधिकार-आधारित रोजगार योजना की पहचान भी खत्म हो जाएगी।

इसके अलावा विपक्ष ने आरोप लगाया कि नया कानून ग्रामीण कामगारों के अधिकारों को कमजोर कर सकता है और इससे राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सदन में नारेबाजी करते हुए कई बार कार्यवाही रोकने की कोशिश की।

सरकार का पक्ष

सरकार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह बिल ग्रामीण विकास को और अधिक सशक्त बनाने के लिए लाया गया है। सरकार के अनुसार, नए कानून के तहत रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में आय व बुनियादी ढांचे का विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रस्तावित योजना में 100 दिनों की जगह 125 दिनों तक रोजगार की गारंटी दी जाएगी।

देशव्यापी विरोध का ऐलान

कांग्रेस ने इस बिल के खिलाफ 17 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान महात्मा गांधी के चित्र लेकर मार्च निकाले जाएंगे और इसे गांधीजी की विरासत की रक्षा से जोड़ा जाएगा।

फिलहाल, VB-G RAM-G बिल को लेकर संसद और सियासी गलियारों में घमासान जारी है और आने वाले दिनों में इस पर बहस और तेज होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button