8 घंटे की ‘वर्क शिफ्ट’ मांग पर दीपिका पादुकोण दो बड़ी फिल्मों से बाहर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया है कि उन्हें अपनी 8-घंटे की वर्क पॉलिसी पर कायम रहने के कारण दो प्रमुख फिल्मों — ‘स्पिरिट’ और ‘काल्की 2898 एडी – पार्ट 2’ (Kalki 2) — से बाहर कर दिया गया।
दीपिका ने कहा कि लंबे समय से वह तय घंटों से अधिक काम न करने की नीति पर अडिग हैं, लेकिन इस कारण अक्सर उन्हें अनुचित आलोचना का सामना करना पड़ता है। अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि पुरुष कलाकारों से कभी इस तरह की मांग नहीं की जाती, न ही उनके पेशेवर फैसलों पर इतनी आपत्तियाँ जताई जाती हैं।

उन्होंने कहा कि सेट पर लम्बी शिफ्टें काम करने वाले सितारों की सेहत और मानसिक संतुलन पर बुरा असर डालती हैं, ऐसे में काम के संतुलित और सम्मानजनक माहौल पर बात होना ज़रूरी है।
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है, जहाँ कई लोग दीपिका के समर्थन में फिल्म उद्योग में वर्क-लाइफ़ बैलेंस और जेंडर इक्वैलिटी की जरूरत को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601



