मिसलेनिया 2025 में चैंपियन बना माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल

स्कूल को मिली ‘स्कूल चैंपियन ट्रॉफी’, विजेता छात्रों का हुआ सम्मान
बरेली। शहर के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 17 और 18 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक महोत्सव ‘मिसलेनिया 25’ में माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की। बुधवार को विद्यालय में प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका सरकार ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया।
महोत्सव में विद्यालय के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने लगभग सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और क्षमता का परिचय दिया। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों ने विद्यालय को सर्वोच्च ‘स्कूल चैंपियन ट्रॉफी’ दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रतियोगिताओं में छात्रों की उपलब्धियां इस प्रकार रहीं:
प्रथम स्थान:
- एनिमेशन मैजिक – तृषा भटनागर, दिव्यानशी सिंह
- इंक टू स्टेज – विवान कनौजिया, मोहम्मद साद, चित्रांश गंगवानी, खुशाल चंदानी, लक्ष्य चंदानी
- फ्लीटिंग फ़्रीक्वेंसीज़ – यशी गंगवार, शुभांग, अवनिका मिश्रा, अग्रिमा, अदम्या रावत

द्वितीय स्थान:
- बैटल ऑफ विट्स (जूनियर वर्ग) – अस्मिता सिंह, वैष्णवी कपूर
- कथा गाथा – विवान कनौजिया, मोहम्मद साद, चित्रांश गंगवानी, खुशाल चंदानी, तृषा भटनागर, नमन खंडेलवाल
- पॉटरी पैलेट – शुभांग, यश गुप्ता, अस्मिता सिंह
- रील-ओ-मेनिया – काश्वी अग्रवाल, अव्या सक्सेना, अनिका सिंह

तृतीय स्थान:
- बैटल ऑफ विट्स (सीनियर वर्ग) – आशना चावला, नमन खंडेलवाल
- शार्क पिच – खुशाल चंदानी, चित्रांश गंगवानी
- वर्स इन मोशन – आशना चावला, दिव्यानशी सिंह
प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका सरकार ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग का भी प्रमाण है। उन्होंने कहा कि छात्रों की यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




