दिल्ली धमाके के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट, हजरतगंज में चला चेकिंग अभियान

लखनऊ, 11 नवम्बर 2025।
दिल्ली में हुए धमाके के बाद राजधानी लखनऊ में भी सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हो गई हैं। सोमवार रात हजरतगंज चौराहे पर पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई और डॉग स्क्वॉड टीम भी मौके पर मौजूद रही।

मौके पर मौजूद डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर ने बताया कि —
“दिल्ली में हुई घटना के बाद सतर्कता के तौर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। सभी प्रमुख चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाई गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई देती है तो तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है।

डीसीपी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह या गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में बढ़ी सतर्कता
- हजरतगंज चौराहे पर वाहनों की जांच
- डॉग स्क्वॉड और पुलिस बल तैनात
- सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर निगरानी
- अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601



