State NewsUttar Pradesh

लखनऊ में 39वीं ओपन नेशनलताइक्वांडो चैंपियनशिप

कार्यक्रम के बारे में
लखनऊ में आयोजित होने जा रही है 39वीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप जिसमें क्योरुगी (KYORUGI), पूमसे (POOMSAE) और स्पीड किक (SPEED KICK) जैसी प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।
यह प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर, कैडेट्स और इंफैंट (पुरुष एवं महिला) वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है।


साथ ही सीनियर ब्लैक बेल्ट पुरुष वर्ग की स्पर्धा भी इसमें शामिल होगी।इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन Taekwondo Academy of India द्वारा किया जा रहा है, जो कि Taekwondo Federation of India के तत्वावधान में 14 से 16 नवंबर 2025 तक लखनऊ में आयोजित होगी।आमंत्रण पत्र संलग्न है।
इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी या पुष्टि के लिए संपर्क करें:
डॉ. जी.एम. जिमी आर. जगतियानी (M.D)
सेक्रेटरी जनरल, Taekwondo Federation of India
भारत में ताइक्वांडो के संस्थापक एवं जनकअन्य खेल आयोजनों के बारे में भी जानें
अगर आप खेल प्रेमी हैं, तो लखनऊ में होने वाले अन्य Sports Events, Martial Arts Events और Tournaments की जानकारी भी प्राप्त करें।स्थान: सिविल लाइन्स, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
तिथि: 14 से 16 नवंबर 2025

Related Articles

Back to top button