मौसम की करवट से बढ़ी ठंड — यूपी में बारिश का दौर जारी

लखनऊ। मैंथा चक्रवात के प्रभाव से उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है और ठंड ने दस्तक दे दी है। राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में सोमवार देर रात से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। मंगलवार की सुबह भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी से मौसम सुहावना तो हुआ, लेकिन तापमान में गिरावट से सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से आ रही नमी और बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए वेदर सिस्टम के कारण प्रदेशभर में बादलों की सक्रियता बढ़ गई है। इसी कारण अगले दो दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं, 29 से 31 अक्तूबर के बीच बिहार की सीमा से सटे पूर्वांचल के कई जिलों और बुंदेलखंड क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस अचानक बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि धान की कटाई के बीच आई यह बारिश उनकी फसलों पर असर डाल सकती है। दूसरी ओर, तापमान में गिरावट के चलते लोगों ने अब गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं, जबकि सुबह और शाम के समय सर्दी का असर महसूस किया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड का यह दौर जारी रहने की संभावना है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




