State NewsUttar Pradesh

लखनऊ में छठ की तैयारियां पूरी, CM योगी शाम 4 बजे देंगे डूबते सूर्य को अर्घ्य

लखनऊ। छठ महापर्व को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैयारियां जोर-शोर से पूरी कर ली गई हैं। राजधानी के छठ मेला मैदान में इस पर्व को मनाने की परंपरा पिछले 41 वर्षों से चली आ रही है, जिसे इस बार भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु घाटों पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं घाट पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व की शुरुआत करेंगे। वहीं, कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन किया जाएगा।प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। घाटों की सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी में जुटी हुई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।लखनऊ के छठ मेला मैदान में भक्तों की भीड़ और भक्ति भाव से वातावरण पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग चुका है।

Related Articles

Back to top button