दीपावली से पहले सड़कों का लोकार्पण, वंदन योजना कार्य निरीक्षण

पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत जनपद में दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत स्टेशन रोड पर मधुबन के समीप बनाई गई सड़क और अयोध्या पुरम गली नंबर 5 का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल के द्वारा किया गया।
इसके साथ ही गौरी शंकर मंदिर के समीप वंदन योजना के तहत बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण भी किया।
साथ ही डॉ आस्था अग्रवाल ने मौके पर वहां के निवासियों से उनकी समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास की गंगा चहुँ ओर बह रही है।

शहर में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं और लगातार हो रहे है।
सड़के बनाई गई हैं नाले बनाये गए हैं। अब सड़कों पर अंधेरा नहीं रहता। जगह-जगह वाटर कूलर लगाए गए हैं। मुख्य चौराहा और प्रमुख स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाई गई है।

वंदन योजना के तहत गौरीशंकर मंदिर के समीप बनाई जा रही सड़क को अच्छी गुणवत्ता से बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
पलीलाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही गौरी शंकर मंदिर कॉरिडोर की सारी सड़के बन जाएगी। इसके बाद श्रद्धालुओ को आने जाने के लिए और भी ज्यादा सुविधा रहेगी।

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601



