State NewsUttar Pradesh

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का सफल समापन

मेरा युवा भारत” के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का आज उत्साहपूर्वक समापन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर गंगा राम हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के डॉ. बिभु आनंद, बिहारी वेल्फेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाई, जनपथ न्यूज़ के डायरेक्टर डॉ. रंजीत कुमार, तथा द टैलेंट डांस एकेडमी के निदेशक राजेश कश्यप सम्मिलित हुए।

प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने नींबू दौड़, बोरी दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतियोगियों ने न केवल प्रतिस्पर्धा दिखाई, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और खेल भावना का भी बेहतरीन उदाहरण पेश किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वांचल छठ पूजा समिति भाटी माइंस, अपरना सर्व सेवा समिति, और संसार जनकल्याण एक किरण फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। सभी अतिथियों का अशोक पंडित, सुबोध कुमार और अमित कुमार द्वारा स्वागत किया गया, जबकि मंच संचालन समाजसेवी जितेंद्र कुशवाहा ने कुशलतापूर्वक किया।

समापन अवसर पर संसार जनकल्याण एक किरण फाउंडेशन के संस्थापक जितेंद्र कुशवाहा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि –
“युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और टीम भावना को बढ़ावा देना ही सशक्त समाज का आधार है। हमें अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास खेलों के माध्यम से करना चाहिए।”

प्रतियोगिता का समापन सम्मानित विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत और खेल भावना की सराहना की।

यह दो दिवसीय प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित हुई।

Related Articles

Back to top button