Jyotish

13 अक्तूबर 2025 का राशिफल

मेष राशि
आज का दिन आपके लिए किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपको किसी योजना में अपेक्षा से अधिक धन मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा होना होगा। आप अपने जरूरी मामले पर गंभीरता से सोच विचार करें और आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे। आपको घर और बाहर के कामों में तालमेल बनाकर चलना होगा।

वृष राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथियों से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आप किसी मकान की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और परिवार में किसी सदस्य की आपको कोई बात बुरी लग सकती हैं। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको वाहनों के प्रयोग से थोड़ा सावधान रहना होगा।

मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप दूसरों के मामले में बेवजह ना बोले, नहीं तो आपको बेवजह का तनाव बना रहेगा। आप संतान के करियर को लेकर अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ होने से आपके मन में समस्या रहेगी, जिसे पूरा करने की कोशिश में आप लगे रहेंगे। आपको अपनी आय को बढ़ाने के सोर्स पर पूरा ध्यान देना होगा।

कर्क राशि
आज आपको व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करनी होगी। आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें। आपका काम को लेकर मनोबल बढ़ेगा, लेकिन नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। आपके बॉस आपके कामों की सराहना करेंगे। आप कहीं बाहर घूमने-फिरने भी जा सकते हैं। आपके पिताजी से आप कुछ पारिवारिक मामला को लेकर बातचीत करेंगे।

सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर पूरी ईमानदारी दिखानी होगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी हो सकती है। भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी। आप अपनी शौक और मौज की चीजों पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे। आपको किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा हो सकता है।

कन्या राशि
व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आपको काम थोड़ा सोच समझकर करने होंगे। नौकरी की तलाश में लगे लोगों को किसी मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपको अत्यधिक फायदे के चक्कर में धन लगाने से बचना होगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से भी सबक लेना होगा। जीवनसाथी से आप संतान के करियर को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

तुला राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। यदि आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी को लेकर परेशान थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। आपको कानूनी मामलों में अपनी आंख और कान को खुले रखने होंगे। आप किसी काम को लेकर दूसरों पर डिपेंड ना रहें। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आपको अपने किसी बड़े लक्ष्य पर पूरा ध्यान देना होगा।

वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने मित्रों के साथ कुछ आनंदमय पल व्यतीत करेंगे। पेट से संबंधित कोई समस्या आपको परेशानियों दे सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपनी पुरानी समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलना होगा।

धनु राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी कुछ पुराने लोगों से मुलाकात होगी। आपके कामों से आपकी एक नई पहचान मिलेगी। बिजनेस में आपका कोई प्रोजेक्ट लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। आपको वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी। भाइयों की मदद से आपको अच्छा फायदा मिलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है।

मकर राशि
आज आपको भाई-बहनों का पूरा साथ मिलेगा। आपके प्रतिद्वंदी भी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों से सफलता मिलेगी। आपकी किसी नए काम को करने की इच्छा जागृत हो सकती है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा।

कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें। आपको आय और व्यय में तालमेल बनकर चलना होगा। आपका कोई जरूरी काम आपको टेंशन दे सकता है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको आज अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा।

मीन राशि
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। यदि आपको किसी बात को लेकर कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। आप अपने संतान को यदि कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी और आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। आपको कोई फैसला समझदारी दिखाते हुए लेना होगा। आप कार्यक्षेत्र में अपनी बुद्धि और विवेक से काम करके लोगों को हैरान करेंगे। आपकी कला-कौशल में निखार आएगा।

Related Articles

Back to top button