State NewsUttar Pradesh

लखनऊ में JP नायक की प्रतिमा पर छात्र सभा ने किया माल्यार्पण, पुलिस को बताया सख्त पहरा

लखनऊ, अक्टूबर 2025 (लोकल रिपोर्टर):
लखनऊ के JP निकेतन (JPNIC) परिसर के बाहर पुलिस की भारी तैनाती के बीच छात्र सभा के सदस्यों ने जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पुलिस ने बाहर से लगातार पहरा देते हुए किसी को अंदर जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्र सभा के छात्रों ने अंदर प्रवेश कर प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित की।

गोमती नगर थानाध्यक्ष इस दौरान कथित रूप से गहरी नींद में सोते रहे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

छात्र सभा ने माल्यार्पण के साथ अपनी छात्र सभा की टोपी वहीं छोड़ दी। छात्र नेताओं ने बताया कि टोपी छोड़ने का मकसद यह दिखाना था कि पुलिस ने कितना सख्त पहरा रखा हुआ था और बावजूद इसके वे प्रतिमा तक पहुँच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने सैकड़ों बैरिकेड लगाकर परिसर की सुरक्षा की थी, लेकिन छात्र सभा ने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को अंजाम दिया।

इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि भारी पुलिस बल और बैरिकेड लगाने का असल फायदा क्या हुआ।

Related Articles

Back to top button