State NewsUttar Pradesh

बरेली में वाल्मीकि सद्भावना मेले का दूसरा दिन रहा भव्य, स्टार नाइट ने मोह लिया दर्शकों का मन

बरेली। शरद पूर्णिमा के अवसर पर भगवान वाल्मीकि जी के प्राकट्योत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय वाल्मीकि सद्भावना मेला का दूसरा दिन मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ मनाया गया।

दिनभर बच्चों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

दूसरे दिन बच्चों के लिए कविता, निबंध प्रतियोगिता और खेल-कूद का आयोजन किया गया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता भी रखी गई। बाबा ब्रह्मदास द्वारा आयोजित रामायण पाठ और हवन पूजन से मेले में धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल बना।

सांसद एवं गणमान्य व्यक्तियों ने किया उद्घाटन

सांयकालीन समारोह में सांसद छत्रपाल गंगवार और डॉ. अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। महापौर उमेश गौतम और कैंट विधायक संजिव अग्रवाल ने अतिथि के रूप में मेले की शोभा बढ़ाई।

सांसद श्री गंगवार ने कहा कि मेले केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज में मेल-जोल और भाईचारा बढ़ाने का माध्यम भी हैं। डॉ. अरुण ने वाल्मीकि समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वाल्मीकि रामायण आधुनिक युग में स्वस्थ परिवार और समाज के निर्माण की सीख देती है। संजीव अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष प्राकट्योत्सव पर शासकीय अवकाश से आयोजन और भी आनंदमय बना।

स्टार नाइट में हंसी और मनोरंजन का मेला

शाम को आयोजित स्टार नाइट ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुंबई से आए हास्यकलाकार सुनील पाल ने अपने प्रसिद्ध चरित्र “रतन नूरा” के माध्यम से हंसी और व्यंग के संग सामाजिक संदेश भी दिया।
मुंबई से आए अभिनेता मुकेश भारती और निर्माता/अभिनेत्री मंजू भारती ने अपनी आगामी फिल्मों की जानकारी दी और बॉलीवुड गीतों पर थिरककर दर्शकों को आनंदित किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और मेले की शोभा

दिल्ली से आए डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से मेले में चार चाँद लगाए। विभिन्न गीत-संगीत और नृत्य कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मेले में 100 से अधिक दुकानों पर खरीदारी का आनंद लिया जा सका और बच्चों के लिए लगाई गई झूलों ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी।

मौजूद प्रमुख व्यक्तियों ने मेले की सराहना की

मेले में प्रमुख रूप से मनोज थपलियाल, दक्ष शर्मा पाराशर, राजेंद्र गुप्ता, आकाश पुष्कर, विकास महर्षि, योगेश बंटी, बंटी सिंह, कंवल विग, अनिल नायर, विक्रम सिंह, रुपेश थपलियाल, राकेश थपलियाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मेला कल समापन करेगा

मीडिया प्रभारी विकास महर्षि ने बताया कि 8 अक्टूबर को मेले का तीसरा और अंतिम दिन होगा। इस दिन प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और रामायण पाठ का आयोजन कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की जाएगी।

Related Articles

Back to top button