State NewsUttar Pradesh

बरेली में महिला सशक्तिकरण की मिसाल — 12वीं की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण की दिशा में बरेली में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। प्रेमनगर थाना परिसर में मंगलवार को श्री गुलाबराय इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की मेधावी छात्रा अंशिता तिवारी को एक दिन के लिए थाना प्रभारी (SHO) का कार्यभार सौंपा गया।

थाने पहुंचने पर इंस्पेक्टर सुरेश चन्द्र गौतम, वरिष्ठ उप निरीक्षक रामपाल सिंह और उप निरीक्षक आरती चौधरी ने पुष्पगुच्छ देकर छात्रा अंशिता का स्वागत किया।

जिम्मेदारी और अनुशासन की अद्भुत झलक
एक दिन की SHO के रूप में अंशिता तिवारी ने पूरे अनुशासन और गंभीरता के साथ अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने जनसुनवाई की, फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को नज़दीक से समझा।

इंस्पेक्टर सुरेश चन्द्र गौतम ने उन्हें थाने के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कराया, जिनमें —

  • थाना प्रभारी कार्यालय
  • महिला सुरक्षा केंद्र
  • CCTNS कार्यालय
  • जनसुनवाई कार्यालय
  • डाक कार्यालय
  • हवालात (मर्दाना)
    शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान अंशिता ने महिला सुरक्षा से संबंधित सरकारी योजनाओं और जागरूकता अभियानों की जानकारी भी प्राप्त की। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मार्गदर्शन देते हुए बताया कि पुलिस व्यवस्था समाज के हर वर्ग की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।

अंशिता ने दिया प्रेरक संदेश
अपने अनुभव साझा करते हुए अंशिता तिवारी ने कहा कि “इस पद पर बैठना गौरव की बात है, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है।” उन्होंने अपने साथियों को संदेश दिया कि वे पढ़ाई, खेल और अन्य गतिविधियों में सक्रिय रहकर देश का नाम रोशन करें।

यह पहल न केवल छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराती है बल्कि महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का मजबूत संदेश भी देती है।

Related Articles

Back to top button