State NewsUttar Pradesh

लखनऊ में ‘आस्था एक्सप्रेस’ सेवा शुरू : घर-घर से पूजा एवं विसर्जन सामग्री का होगा संग्रह

लखनऊ, 1 अक्तूबर 2025।
लखनऊ नगर निगम ने नवरात्र और दुर्गा पूजा के अवसर पर भक्तों की सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए “आस्था एक्सप्रेस” सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत नगर निगम की विशेष टीमें घर-घर जाकर पूजा सामग्री और विसर्जन से जुड़ी वस्तुओं को एकत्र करेंगी।

हर वर्ष पूजा-पाठ और दुर्गा विसर्जन के बाद बड़ी मात्रा में फूल, माला, वस्त्र, नारियल, मिट्टी के पात्र और अन्य धार्मिक सामग्री नदियों और तालाबों में प्रवाहित कर दी जाती है। इससे गोमती नदी सहित शहर के जलस्रोतों में प्रदूषण बढ़ता है। इस बार नगर निगम ने धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से यह नई पहल की है

  • नगर निगम की गाड़ियाँ ‘आस्था एक्सप्रेस’ नाम से अलग पहचान के साथ मोहल्लों और कॉलोनियों में पहुँचेंगी।
  • श्रद्धालु अपने घर से पूजा एवं विसर्जन सामग्री इन गाड़ियों को सौंप सकेंगे।
  • एकत्रित सामग्री को नगर निगम निर्धारित धार्मिक स्थलों पर पवित्र विधि से निस्तारित करेगा।
  • प्लास्टिक और पॉलीथिन का अलग से निपटान किया जाएगा, जिससे प्रदूषण रोका जा सके।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि “इस पहल से न केवल नदी-तालाब प्रदूषण मुक्त होंगे बल्कि श्रद्धालुओं को भी सामग्री विसर्जन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। हमारा प्रयास है कि धार्मिक परंपराओं का सम्मान करते हुए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जाए।”

लखनऊवासियों ने इस नई सेवा का स्वागत किया है। कई पूजा समितियों और मंदिरों ने कहा कि इससे लोगों को घर बैठे ही सुविधा मिलेगी और गोमती नदी में अनावश्यक प्रदूषण नहीं फैलेगा।

Related Articles

Back to top button