EntertainmentState News

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और बेटे पर ठगी का मामला दर्ज

संभल (उत्तर प्रदेश), 24 सितम्बर 2025
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब के खिलाफ उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ठगी का गंभीर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों ने निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर करीब 150 लोगों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार, जावेद हबीब और अनस ने अपनी कंपनी Follicile Global Company (FLC) के माध्यम से निवेशकों को 50% से 75% तक मुनाफा देने का वादा किया था। इसके लिए 2023 में संभल के रॉयल पैलेस बैंक्वेट हॉल, सैरायतरीन में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें दर्जनों लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया गया।

निवेश की राशि कथित रूप से क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे बिटकॉइन और बिनेंस कॉइन के जरिए जमा कराई गई।

निवेशकों का कहना है कि जब उन्होंने तय समय पर लाभ या मूल धन वापसी मांगी, तो कंपनी ने भुगतान बंद कर दिया और आरोपी फरार हो गए।

  • रायसत्ती थाना, संभल में मामला दर्ज किया गया है।
  • पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ठगी के आरोप सही पाए गए हैं।
  • फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह घटना राज्यभर में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि जावेद हबीब देश-विदेश में हेयर स्टाइलिंग इंडस्ट्री का बड़ा नाम माने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button