राजनीति : अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान

“2027 विधानसभा चुनाव में सर्वे के आधार पर ही मिलेगा टिकट”
लखनऊ, 15 सितम्बर।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि पार्टी अब उम्मीदवारों के चयन में परंपरागत तरीकों को छोड़कर पूरी तरह से सर्वे पर भरोसा करेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले चुनावों में टिकट उसी उम्मीदवार को दिया जाएगा, जिसके बारे में सर्वे में यह निष्कर्ष निकलेगा कि उसकी जीत की संभावना सबसे अधिक है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब केवल “पार्टी निष्ठा” या “वरिष्ठता” ही उम्मीदवार तय करने का पैमाना नहीं होगा, बल्कि जनता का मूड और स्थानीय स्तर पर लोकप्रियता ही निर्णायक भूमिका निभाएगी।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सपा प्रमुख का यह कदम पार्टी संगठन में नई ऊर्जा लाने और टिकट बंटवारे को लेकर उठने वाले असंतोष को कम करने की रणनीति है। इससे जमीनी स्तर पर सक्रिय और मजबूत उम्मीदवारों को ही मौका मिलेगा।
सपा के भीतर इस घोषणा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कई पुराने नेताओं को आशंका है कि सर्वे आधारित व्यवस्था में उनके लिए टिकट पाना मुश्किल हो सकता है, वहीं युवाओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
गौरतलब है कि 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं और विपक्षी दलों के बीच पहले से ही रणनीतिक तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601