भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण नवंबर तक पूरा: पीयूष गोयल

पटना, सितम्बर 2025:
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह संकेत दिया कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement – BTA) का पहला चरण इस साल नवंबर तक पूरा हो सकता है।
गोयल ने कहा कि इस साल मार्च से दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर वार्ता की शुरुआत हुई थी और अब तक की चर्चाएँ बेहद गंभीरता और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई हैं। उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका दोनों ही इस समझौते की प्रगति से संतुष्ट हैं, और वार्ता लगातार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है।

केंद्रीय मंत्री ने भरोसा जताया कि इस समझौते के पहले चरण के पूरा होने से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे। इससे भारत-अमेरिका व्यापार और निवेश को नई गति मिलेगी, साथ ही उद्योगों, किसानों और स्टार्टअप्स को भी लाभ होगा।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार वैश्विक व्यापार और निवेश के क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति बना रहा है। अमेरिका जैसे साझेदार देश के साथ यह समझौता भारत की वैश्विक आर्थिक भूमिका को और सशक्त करेगा।
सूत्रों के अनुसार, समझौते के पहले चरण में मुख्य रूप से शुल्क (tariffs), बाजार पहुंच (market access) और निवेश सहयोग जैसे मुद्दों पर सहमति बनने की उम्मीद है। इस तरह नवंबर तक भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में एक बड़ा कदम उठाया जा सकता है, जिसका असर आने वाले वर्षों में दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक रूप से देखा जाएगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601