Education

आईआईटी रुड़की दीक्षांत समारोह 2025

178 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता का उत्सव, 2,614 उपाधियाँ प्रदान

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने अपनी 178 वर्षों की गौरवशाली विरासत के साथ वर्ष 2025 का भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर कुल 2,614 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिनमें 1,267 स्नातक, 847 स्नातकोत्तर एवं 500 पीएचडी शामिल रहे। इस वर्ष संस्थान में 23% महिला प्रतिनिधित्व दर्ज हुआ और महिला पीएचडी स्कॉलरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो 2023 में 57 से बढ़कर 2025 में 178 हो गई।

समारोह के मुख्य अतिथि रहे डॉ. जितेंद्र सिंह, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय। उन्होंने आईआईटी रुड़की की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान ने स्टार्टअप्स, आपदा प्रबंधन और अनुसंधान में राष्ट्रीय योगदान को नई ऊँचाइयाँ दी हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिशासक परिषद के अध्यक्ष डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी ने की, जबकि निदेशक प्रो. के.के. पंत ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि आईआईटी रुड़की ने वर्ष भर में 146 पेटेंट दाखिल किए, ₹399 करोड़ का अनुसंधान अनुदान प्राप्त किया और क्वांटम प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा व आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में प्रोजेक्ट शुरू किए।

पुरस्कार और सम्मान

  • राष्ट्रपति स्वर्ण पदक – वंश सैनी
  • निदेशक स्वर्ण पदक – हार्दिक साहनी
  • डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक – श्रेया मित्तल
  • संस्थान रजत पदक – बालगा पवन साई
  • संस्थान कांस्य पदक – अनवद्य खरे

महिला सशक्तिकरण की ओर कदम

आईआईटी रुड़की ने इस वर्ष रिकॉर्ड 178 महिला पीएचडी स्नातकों को उपाधियाँ दीं। कुल स्नातक वर्ग में 23% महिलाएँ शामिल रहीं। यह संस्थान की लैंगिक विविधता व समावेशिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अन्य प्रमुख घोषणाएँ

  • आईआईटी रुड़की को राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन (एनसीएमएम) के अंतर्गत उत्कृष्टता केंद्र घोषित किया गया।
  • 180+ स्टार्ट-अप्स, ₹4,700 करोड़ मूल्य के उद्यम और 1,100 नौकरी प्रस्ताव (12 अंतरराष्ट्रीय) दर्ज किए गए।
  • क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में 339वाँ स्थान एवं वास्तुकला एवं नियोजन में लगातार चौथे वर्ष शीर्ष एनआईआरएफ रैंक

शिक्षक दिवस पर सम्मान

आईआईटी रुड़की ने अपने प्रख्यात संकाय को भी सम्मानित किया:

  • आजीवन शिक्षण उपलब्धि पुरस्कार – प्रो. प्रवीण कुमार
  • प्रो. बालकृष्ण उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार – प्रो. राम कृष्ण पांडे
  • रामकुमार पुरस्कार (शिक्षण एवं अनुसंधान) – प्रो. गोपीनाथ पैकिरिसामी
  • उत्कृष्ट शिक्षण पुरस्कार – प्रो. स्पर्श मित्तल, प्रो. ए. स्वामीनाथन, प्रो. जितिन सिंगला, प्रो. कीर्तिराज गायकवाड़, प्रो. कृतिका कोठारी

निदेशक प्रो. पंत का संदेश

“दीक्षांत समारोह उपलब्धि और आकांक्षा दोनों का उत्सव है। आईआईटी रुड़की के स्नातक न केवल संस्थान की उत्कृष्टता की विरासत को आगे बढ़ाएँगे, बल्कि विकसित भारत 2047 के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।”

Related Articles

Back to top button