यूपी पुलिस और सेवलाइफ फाउंडेशन ने मिलकर दिया आपातकालीन देखभाल का प्रशिक्षण

सड़क हादसों में समय रहते मदद पहुँचाकर बचाई जा सकेंगी कई जानें
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों और मौतों को देखते हुए पुलिस ने सेवलाइफ फाउंडेशन और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर पहल की है। 29 अगस्त 2025 को प्रयागराज पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में 48 पुलिसकर्मियों को बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (BTLS) का प्रशिक्षण दिया गया।
- वर्ष 2023 में भारत में 1.72 लाख मौतें सड़क हादसों में हुईं।
- इनमें 23,652 मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं, जबकि केवल प्रयागराज में ही 582 लोग काल के गाल चढ़े।
- सबसे पहले मौके पर पहुँचने वाले पुलिसकर्मी और राहगीर अक्सर बिना प्रशिक्षण के होते हैं।
- आयोजक : सेवलाइफ फाउंडेशन – जीवन रक्षक प्रोग्राम, CSR सहयोग: टाटा एआईजी
- अतिथि : श्री नीरज कुमार पांडे, आईपीएस (पुलिस उपायुक्त यातायात), श्री कुलदीप सिंह (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात)
- उद्देश्य : मेडिकल टीम के पहुँचने से पहले पुलिसकर्मी सही प्राथमिक उपचार दे सकें।
- सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation)
- रक्तस्राव रोकना
- सी-स्पाइन को स्थिर करना
- एयरवे मैनेजमेंट
- घटनास्थल पर सुरक्षा प्रबंधन
- चोकिंग की स्थिति में मदद
- गुड सेमेरिटन लॉ की जानकारी

कुलदीप सिंह, एडीसीपी (यातायात), प्रयागराज:
“यह प्रशिक्षण सड़क दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने में बेहद मददगार साबित होगा। पुलिसकर्मी गोल्डन ऑवर में सही कदम उठाकर कई जिंदगियाँ बचा सकते हैं।”
“जीवन बचाने की शुरुआत पहले रिस्पॉन्डर्स को सक्षम बनाने से होती है। हमें गर्व है कि हम पुलिस को ऐसी स्किल्स से लैस कर रहे हैं।”
“हादसे के बाद हर मिनट महत्वपूर्ण होता है। प्रशिक्षण पाए पुलिसकर्मी जीवन और मृत्यु के बीच का फर्क तय कर सकते हैं।”
- अब तक 26,000+ पुलिसकर्मी और नागरिक प्रशिक्षित।
- दिल्ली में 2012–2017 के बीच सड़क हादसों से मौतों में 30% की कमी।
- ज़ीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट (ZFD) मॉडल: 4E – इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर, एन्फोर्समेंट और एजुकेशन।
सड़क हादसों के बाद का ‘गोल्डन ऑवर’ बेहद अहम माना जाता है। प्रयागराज में दी गई इस ट्रेनिंग ने यह उम्मीद जगाई है कि भविष्य में पुलिसकर्मी और राहगीर दोनों, समय रहते सही प्राथमिक चिकित्सा देकर अनगिनत ज़िंदगियाँ बचा पाएँगे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601