State NewsUttar Pradesh

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का लखनऊ आगमन, होगा भव्य स्वागत

लखनऊ, 25 अगस्त।
अंतरिक्ष की ऊँचाइयों पर देश का नाम रोशन करने वाले एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का आज लखनऊ आगमन हुआ। सुबह लगभग 9 बजे वे लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचे, जहाँ उनका प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, विद्यालयों के बच्चों और नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर शुभांशु शुक्ला के सम्मान में फूल-मालाओं और नारों के बीच भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लहराकर उनका अभिनंदन किया।

एयरपोर्ट से उनका काफिला गोमती नगर विस्तार स्थित CMS कैंपस के लिए रवाना हुआ। यहाँ स्कूल प्रबंधन द्वारा विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अंतरिक्ष यात्रा से जुड़ी उत्सुकताओं पर चर्चा की।

दोपहर 12 बजे CMS ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जहाँ शुभांशु शुक्ला ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव साझा किए और देश के युवाओं को विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा— “भारत के पास अपार प्रतिभा है। आने वाले समय में हमारे देश के युवा ही अंतरिक्ष अनुसंधान और तकनीक को नई दिशा देंगे। मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने ही शहर लखनऊ में आकर आप सबके बीच अपने अनुभव साझा कर पा रहा हूँ।”

लखनऊ में उनके आगमन से लोगों में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई है। शहरवासियों ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए शुभांशु शुक्ला को नए भारत की प्रेरणा बताया।

Related Articles

Back to top button