Biz & Expo

फीनिक्स यूनाइटेड, बरेली में एंड ऑफ सीजन सेल पर उपहारों की बरसात, ग्राहक खुश

बरेली, 22 अगस्त 2025: बरसात के मौसम में आयोजित एंड ऑफ सीजन सेल के समापन पर फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, बरेली ने ग्राहकों के लिए लकी ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर खरीदारों पर उपहारों की बरसात हुई और कुल 3 लाख रुपये से अधिक के इनाम वितरित किए गए।

लकी ड्रॉ का मुख्य आकर्षण एक लाख रुपये मूल्य का बंपर प्राइज – फ्रिज रहा, जिसे बदायूँ निवासी उत्तम गुप्ता ने जीता। इसके अलावा सुजाता मिश्रा, अशोक और हर्षिता को पाँच-पाँच हजार रुपये के गिफ्ट कूपन प्रदान किए गए, जिनका उपयोग वे मॉल स्थित सफारी लगेज स्टोर में कर सकेंगे।

कार्यक्रम में अन्य विजेताओं में भी खुशी का माहौल रहा। गोला के आर्चित ने बारह हजार रुपये मूल्य का स्पीकर, मोहित कुमार ने एयरपॉड्स और पीलीभीत के चिराग अग्रवाल ने दस हजार रुपये की मोबाइल एक्सेसरीज़ जीतीं। ये उपहार इमेजिन स्टोर की ओर से प्रदान किए गए।

इसके अतिरिक्त, सहलीन अहमद, डॉ. धर्मेंद्र, राघव, शिवम गुप्ता और अंशु को क्लब महिंद्रा की ओर से दो रात, तीन दिन का डोमेस्टिक स्टेकशन पैकेज भी दिया गया।

इस अवसर पर फीनिक्स मिल्स के रिटेल डायरेक्टर ऑपरेशंस (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन ने कहा—
“फीनिक्स में हमारा प्रयास हमेशा ग्राहकों को सिर्फ शॉपिंग ही नहीं बल्कि यादगार अनुभव देने का होता है। एंड ऑफ सीजन सेल और लकी ड्रॉ हमारे लिए ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है। हमें खुशी है कि इस बार हमने 3 लाख रुपये से अधिक के उपहार और स्टेकशन पैकेज देकर ग्राहकों की खुशी को और बढ़ाया।”

Related Articles

Back to top button