बाबू युगराज सिंह फार्मेसी कॉलेज में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरुण्य”

बाबू युगराज सिंह फार्मेसी कॉलेज में बी.फार्मा और डी.फार्मा के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरुण्य” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत तिलक एवं दीप प्रज्वलन से हुई।
मुख्य अतिथि श्री अंकित तिवारी (सीईओ, Community Pharmacist Aid – CPA) और डॉ. आकाश सिंह (Bioverse) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फार्मेसी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों और संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विभागाध्यक्ष डॉ. शुभम पांडेय ने फार्मेसी के व्यापक स्कोप पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत और समर्पण के साथ सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया।
ओरिएंटेशन के बाद विद्यार्थियों ने कैंपस भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट लैब, लाइब्रेरी और हर्बल गार्डन का अवलोकन किया। साथ ही अपने अध्यापकों से आत्मीय परिचय प्राप्त किया।
पूरे कार्यक्रम ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर छात्रों ने अनुभव किया कि बाबू युगराज सिंह फार्मेसी कॉलेज न केवल शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि व्यक्तित्व विकास और करियर निर्माण का भी एक सशक्त मंच है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601