कानपुर सुपरस्टार्स ने घोषित की नई टीम, 19 अगस्त को भिड़ेगी काशी रुद्रास से

लखनऊ, अगस्त 2025। जोशीले ट्रायल राउंड के बाद कानपुर सुपरस्टार्स ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। इस सूची में क्षेत्र के कई बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाओं को जगह दी गई है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
चुने गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
शुभ खन्ना (प्रयागराज)
फ़ैज़ अहमद (कानपुर)
दमनदीप सिंह
दीपक राजपूत (आगरा)
अंश तिवारी (कानपुर)
अभिषेक यादव (इलाहाबाद)
विपिन ढाका (फरीदाबाद)
वीर वेदांत शर्मा
अंकुर शर्मा (मेरठ)

यह नई टीम युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संगम है। जहां कुछ खिलाड़ी पहली बार बड़े स्तर पर अपनी क्षमता साबित करने के लिए तैयार हैं, वहीं अनुभवी खिलाड़ी टीम को स्थिरता और आत्मविश्वास देंगे।कोचिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि टीम की आपसी प्रतिबद्धता, ऊर्जा और अनुशासन उन्हें पिछले सीज़न से बेहतर प्रदर्शन करने और चैंपियनशिप की रेस में आगे बढ़ने में मदद करेगा।कानपुर सुपरस्टार्स के प्रबंधन ने बयान जारी करते हुए कहा,
“हमें इस सीज़न के लिए चुनी गई प्रतिभाओं पर गर्व है। हमारे खिलाड़ी संकल्पित हैं और कानपुर का प्रतिनिधित्व प्राइड, पैशन और फाइटिंग स्पिरिट के साथ करने के लिए तैयार हैं। हम अपने फैंस को रोमांचक क्रिकेट दिखाने के लिए उत्सुक हैं।”अब सबकी निगाहें टीम के अगले मुकाबले पर टिकी हैं। कानपुर सुपरस्टार्स 19 अगस्त की दोपहर काशी रुद्रास के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। यह मैच न सिर्फ नई टीम की ताकत की परीक्षा होगा, बल्कि फैंस के लिए भी जबरदस्त रोमांच का मौका लेकर आएगा।कानपुर की गौरवशाली क्रिकेट परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए यह टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है, इसका इंतज़ार अब पूरे क्रिकेटप्रेमियों को है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601