79वाँ स्वतंत्रता दिवस: पीएम मोदी का ‘विकसित भारत’ विज़न, नई रोजगार योजना व GST सुधार घोषित

15 अगस्त – देश ने आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। यह उनका लगातार 12वाँ स्वतंत्रता दिवस भाषण था।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में आगे बढ़ने पर बल दिया और विदेशी निर्भरता के ख़तरों की ओर चेताया, विशेषकर अमेरिकी 50% टैरिफ के संदर्भ में। उन्होंने 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को दोहराते हुए “वोकल फॉर लोकल” और डिजिटल पहल जैसे UPI के विस्तार पर ज़ोर दिया।
प्रधानमंत्री ने भाषण के दौरान कई नई योजनाओं और सुधारों की घोषणा की। इनमें प्रमुख हैं—
- प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना: 1 लाख करोड़ रुपये की यह योजना निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की वित्तीय सहायता देगी। अनुमान है कि इससे लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को सीधा लाभ होगा।
- अगली पीढ़ी की GST सुधारें: दिवाली तक रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुओं पर कर बोझ कम करने का वादा किया गया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देशवासियों से अपील की कि वे आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ते हुए भारत को वैश्विक स्तर पर आर्थिक और तकनीकी महाशक्ति बनाने में योगदान दें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601