Jyotish

रक्षाबंधन 2025: राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और जरूरी नियम

रक्षाबंधन सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, 9 aug 2025 को पूर्णिमा दोपहर 1:24 minute तक है तथा राहु काल सुबह 8:56 से 10:35 तक है अतः राहु काल मे भाई को राखी नही बांधनी चाहिये, राखी हमेशा भाई को दाई बाजू में ही बांधनी चाहिये, राखी बांधते वक़्त बहन और भाई को अपने सिर पर कोई वस्त्र जरूर रखना चाहिये, भाई को राखी बंधवाते वक़्त अपनी मुट्ठी में कुछ दक्षिणा या फूल जरूर रखना चाहिए जिसे वो बाद में बहन को दे, राखी बांधते समय बहन को 3 गांठ धागे में लगानी चाहिये , राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व की तरफ होना चाहिये, राखी बांधते वक़्त अग्नि को साक्षी मानकर अथार्थ दिया जला हुआ होना चाहिये।
एक कदम विश्वास के साथ
संजय तिवारी ( ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु सलाहकार)

Website : https://www.astrogurusanjay.com/

Related Articles

Back to top button