Sports

भारत-इंग्लैंड टेस्ट: मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाज़ी, भारत ने बनाए रिकॉर्ड रन

ओवल (लंदन), 2 अगस्त 2025।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम टेस्ट में भारत ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया। मोहम्मद सिराज की जबरदस्त गेंदबाज़ी और भारतीय बल्लेबाज़ों के ऐतिहासिक प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने रिकॉर्ड बना डाला। सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी को तहस-नहस कर दिया, वहीं भारत ने पूरी सीरीज़ में कुल 3393 रन बनाकर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया।

मैच के दूसरे दिन लंच के बाद का सेशन पूरी तरह से सिराज के नाम रहा। जहां इंग्लैंड की सलामी जोड़ी 92/0 के स्कोर पर तेज़ शुरुआत कर चुकी थी, वहीं मोहम्मद सिराज ने आक्रामक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए। उन्होंने जो रूट, ओली पोप, और जैकब बेथल जैसे बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
इंग्लैंड की टीम 129/1 से 247 रन ऑलआउट हो गई।

इस दौरान सिराज ने अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किया। उन्होंने लगातार आठ ओवर की शानदार स्पेल में लगभग 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी की।

इस टेस्ट सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों ने 3393 रन बनाए, जो कि किसी भी भारतीय टीम द्वारा किसी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए 3272 रन का था।

  • शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में 737 रन बनाकर सुनिल गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा (732 रन, 1978)।
  • केएल राहुल ने 532 रन बनाए और इंग्लैंड में बतौर ओपनर दूसरा सर्वाधिक स्कोर करने वाले भारतीय बन गए।
  • भारत पहली पारी: 224 रन
  • इंग्लैंड पहली पारी: 247 रन ऑलआउट (लीड: 23 रन)
  • भारत दूसरी पारी (स्टंप्स तक): 75/2, जायसवाल 51 रन पर नाबाद
  • भारत की कुल बढ़त: 52 रन

तत्वविवरण
सिराज की गेंदबाज़ी4 विकेट, 200वां अंतरराष्ट्रीय विकेट, गेम टर्निंग स्पेल
सबसे ज़्यादा रनभारत – 3393 रन (किसी एक टेस्ट सीरीज़ में)
कप्तान का रिकॉर्डशुभमन गिल – 737 रन, भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक
लीडभारत को फिलहाल 52 रन की बढ़त
  • “सिराज इस सीरीज़ में भारत के सबसे समर्पित गेंदबाज़ साबित हुए हैं।”
  • “शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों में परिपक्वता दिख रही है।”
  • “भारत ने इस सीरीज़ में बल्लेबाज़ी में जो एकता दिखाई है, वह 1970 के दशक के दौर की याद दिलाती है।”

Related Articles

Back to top button