घर में दुकान खोलने की अनुमति पर व्यापारियों ने जताई खुशी, उप मुख्यमंत्री से की मुलाकात

लखनऊ, 7 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मकानों में दुकानों के निर्माण को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण फैसले पर प्रदेश के व्यापारी वर्ग ने प्रसन्नता जाहिर की है। इस निर्णय को व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत बताते हुए उन्होंने इसे छोटे और मध्यम दर्जे के कारोबारियों के लिए क्रांतिकारी कदम करार दिया है।
इसी संबंध में व्यापारी प्रतिनिधियों के एक दल ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उनकी कैबिनेट का आभार व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री अनिल बजाज, प्रभु जालान, श्याम कृषनानी और पुनीत लालचंदानी सहित अन्य व्यापारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि योगी सरकार ने व्यापारियों की सहूलियत के लिए बेहद सकारात्मक निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि छोटे प्लॉट्स पर नीचे दुकान और ऊपर आवासीय निर्माण की अनुमति से छोटे एवं मध्यम दर्जे के व्यापारी घर से ही अपना कारोबार सुचारु रूप से चला सकेंगे। इससे उन्हें न किराये की चिंता होगी और न ही बार-बार स्थान बदलने की।
व्यापारियों ने यह भी बताया कि 18 से 24 मीटर चौड़ी सड़कों पर छोटे मॉल बनाए जाने की अनुमति देना भी एक दूरदर्शी निर्णय है, जिससे प्रदेश में व्यापार को नया विस्तार मिलेगा और युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने उप मुख्यमंत्री के समक्ष अन्य व्यापारिक समस्याएं भी रखीं। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा और सुविधा के लिए निरंतर कार्यरत है।
योगी सरकार के इस फैसले को छोटे व्यापारियों ने एक “नीतिगत जीत” के रूप में देखा है। व्यापारी वर्ग का मानना है कि यह निर्णय प्रदेश में व्यापारिक माहौल को और अधिक सरल व सशक्त बनाएगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601